10 दिन में छतरपुर में पेयजल समस्या दूर नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन : घूरन राम

छतरपुर, पलामू । पूर्व सांसद सह भाजपा नेता घूरन राम ने कहा है कि संबद्ध विभाग और प्रशासन ने अगर छतरपुर में पेयजल की किल्लत को अगर 10 दिन में दूर नहीं किया तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे ।
पेयजल संकट के मुद्दे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि छतरपुर के लोग पेयजल की भीषण समस्या से लगातार जूझ रहे हैं । लेकिन पिछले आठ वर्षों से सोन नदी, देवरी से पाइप लाइन के द्वारा आपूर्ति की जाने वाली योजना निर्माण में शिथिलता बरती जा रही है । उन्होंने कहा कि अब यह लेट लतीफी असहनीय हो चुका है । उन्होंने कहा कि विभाग के सहायक अभियंता से बात कर उन्हें दस दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है । अगर दस दिनों में छतरपुर में पानी नहीं पहुंचा तो 11 वें दिन से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि छतरपुर की हर एक जन समस्या को लेकर वे मुखर रहेंगे और और उसके निष्पादन के लिए तत्पर रहेंगे । इस कहा कि पलामू सांसद के कार्यकाल के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से रेल परियोजना स्वीकृत कराया था जो फिर अधर में लटक गया ।