पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या की

पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या की

पलामू जिले के मेदिनीनगर टाउन थाना के कुंड मुहल्ला में बीते रविवार की रात में सहाबु अंसारी नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी और रात में ही फरार हो गया । पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।

सहाबू दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है । वह एक सप्ताह पूर्व मेदिनीनगर आया था और अपने घर के दूसरी मंजिल पर रहता था । घटना के पहले उसने अपनी बहू को नीचे भेज दिया था । सोमवार की सुबह मृतका के बेटा और पतोह जब दूसरी मंजिल पर गए तो देखा कि उनकी मां का गला कटा हुआ है और चारों तरफ खून फैला है ।

अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहाबू अंसारी का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था । इनमें सुलह करवाने को लेकर कई बार पंचायत भी बैठी थी ।