स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य में एक हजार नये पीएचसी खोलने की घोषणा की

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य में एक हजार नये पीएचसी खोलने की घोषणा की

रांची । स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जल्द ही राज्य में 1000 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खोलने की घोषणा की है । उन्होंने यह भी कहा है कि 6000 मेडिकल स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी।

उक्त घोषणा डॉ. अंसारी ने शनिवार को झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन (झासा) के दंत संवर्ग के प्रथम राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने रिम्स पर बढ़ते दबाव का जिक्र करते हुए कहा कि जल्द ही झारखंड को रिम्स-2 की सौगात मिलेगी ।