मुखिया पुत्र सहित आधे दर्जन लड़कों ने दो नाबालिग लड़कियों के साथ किया दुष्कर्म : मामला दर्ज
पलामू जिले के नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र के सरईडीह डगरा रोड में अष्टमी की रात करीब एक-दो बजे के बीच आधे दर्जन लड़कों ने दो दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया । घटना के दो दिन बाद पीड़िता की मां के आवेदन पर नौडीहा थाना में यह मामला दर्ज हुआ है और मामला दर्ज होने के बाद यह खबर प्रकाश में आयी है ।इस कांड में 6 नामजद आरोपियों- विक्रम पासवान, मनदीप पासवान, पप्पू पासवान, उपेंद्र भुइयां, टीमन भुइयां और अरविंद सिंह के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज हुआ है । सभी आरोपी सराईडीह के नावाडीह के रहने वाले हैं ।
दोनों पीड़िता आपस में हैं चचेरी बहन
थाना को दिये गये संबद्ध आवेदन में एक पीड़िता की मां की ओर से कहा गया है कि उसकी 13 वर्षीया पुत्री और उसकी गोतनी की 14 वर्षीया पुत्री 11 अक्तूबर की रात में दुर्गा पूजा समारोह देखने सरईडीह गयी थी । 12 अक्तूबर की सुबह लौटी तो बताया कि दोनों बहनें नाच देखकर लौट रही थीं कि सलईया विद्यालय के पास रात में 6 लड़के मिलकर उन्हें मोटरसाइकिल पर बिठाकर जंगल में ले गये और दुष्कर्म किया ।
आरोपियों में पहला नाम मुखिया पुत्र का
संबद्ध आवेदन में बतौर आरोपी पहला नाम उस इलाके के एक बहुचर्चित मुखिया पुत्र का है जिसके पिता नौडीहा थाना में चौकीदार भी हैं । इस आरोपी की बावत स्थानीय लोगों ने बताया कि दुष्कर्म की कई घटनाओं के मामले में मुखिया पुत्र कुख्यात रहा है । लोगों ने बताया कि पूर्व में मुखिया पुत्र एक ऐसी लड़की को उठाकर ले भागा था और उसके साथ दुष्कर्म किया था जिसकी उसी दिन बारात आनेवाली थी । हांलाकि मुखिया ने अपने पुत्र का बचाव करते हुए कहा है कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है ।
मुखिया पुत्र के पिता ने अपने लड़के को निर्दोष बताया
मुखिया के पति ने कहा कि उस रात सरईडीह बाजार पर प्रोग्राम देखकर उनके पुत्र सहित 8 लड़के डगरा चले गये थे और फिर वहां से भी प्रोग्राम देखकर करीब एक बजे रात में लौट रहे थे कि सलईया स्कूल के पास रोड के बगल में दो मोटरसाइकिल लगा हुआ देखकर रूक गये । पास से ही आवाजें आ रही थी । वहां पर दो लड़की और खैरादोहर इलाके के दो लड़के अनैतिक कर रहे थे । इन लड़कों ने उन दोनों लड़कों को पकड़कर पीटा और डगरा के कुछ लड़कों को फोन कर घटना की जानकारी दी । डगरा से तीन लड़के आये और उन्होंने भी उन दोनों लड़कों को पीटा । लेकिन उसके बाद डगरा के लड़कों ने भी उन लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया । मुखिया पति का कहना है कि पूर्व के दोनों लड़कों के ही कहने पर लड़कियों ने हमारे बेटे को फंसाया है ।
घटना को दबाने का भी हुआ प्रयास
बताया जा रहा है कि सामूहिक दुष्कर्म की इस घटना को लेकर पंचायत बैठी जिसमें घटना को दबाने का प्रयास किया गया । इस मामले पर सोमवार को भी पंचायत होनेवाली थी । वहीं नौडीहा पुलिस इस मामले की तहकीकात करने के साथ साथ आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है ।