दोस्तों ने ही की थी दोस्त की हत्या : दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा

पलामू । पिछले 30 जून को मेदिनीनगर में हुए सागर डोम कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के दोस्त नीरज और राज कुमार ने ही सागर डोम की चाकू से मारकर और पत्थर से कुचकर हत्या कर दी थी । नीरज नावाहाता सेवा सदन रोड, मेदिनीनगर का तथा राज कुमार उर्फ गोलू दुधीनगर काली मंदिर के पास, थाना तहसील, जिला सोनभद्र का रहने वाला है । पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त एक साथ शराब पी रहे थे । शराब पीने के दौरान बात ही बात में बात आगे बढ़ गयी और दोनों दोस्तों ने चाकू से गोदकर और पत्थर से कूचकर सागर डोम की हत्या कर दी थी । हत्या के दिन पुलिस को घटना से स्थल के समीप दो चाकू, एक बड़ा सा पत्थर, शराब की दो बोतल, सिगरेट, माचिस, कोल्ड ड्रिंक्स एवं पानी का बोतल मिला था । मृतक के पिता संजय राम के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने इस हत्याकांड में राज कुमार उर्फ गोलू तथा सूरज डोम एवं अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था ।
अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि इस हत्याकांड को राज कुमार उर्फ गोलू तथा नीरज कुमार ने ही अंजाम दिया है। दोनों अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष अपना अपना अपराध स्वीकार किया है तथा स्वीकारोक्ति बयान पर गोलू का घटना स्थल से कुछ दूर पर गमछा एवं चप्पल बरामद किया गया है ।