छतरपुर से चार पियक्कड़ों को दारू के साथ पकड़कर मेदिनीनगर ले गयी आबकारी पुलिस
छतरपुर (पलामू) । हाईवे किनारे के लाइन होटलों और गुमटी तथा अंडे के दुकान पर बेची जा रही अवैध शराब की चेकिंग करती आ रही आबकारी विभाग की पुलिस ने भव फैक्ट्री के पास एक गुमटी से शराब और मौके पर शराब पी रहे चार पियक्कड़ों को पकड़कर मेदिनीनगर ले गयी है । जबकि दारू बेचने वाली महिला भाग गयी । इस संबंध में आबकारी विभाग की ओर से अन्य विवरण प्राप्त नहीं हो पाया है ।
हांलाकि औरंगाबाद-मेदिनीनगर हाईवे पर अब भी ऐसे दर्जनों होटल और लाइन होटल हैं जहां पर सालों भर अवैध शराब बेची जाती है और वहां दिन ढलते ही पियक्कड़ों का जमावड़ा लगने लगता है जो देर रात तक चलता है ।
दशहरा पर्व के मद्देनजर अवैध शराब बनाने बेचने पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और आबकारी पुलिस को आला प्रशासनिक अधिकारियों की ओर सख्त निर्देश दिये गये हैं ।