पर्यावरणविद् कौशल ने निःशुल्क पौधरोपण व वितरण अभियान का शुभारंभ रसिया के अजरबैजान से किया

पर्यावरणविद् कौशल ने निःशुल्क पौधरोपण व वितरण अभियान का शुभारंभ रसिया के अजरबैजान से किया

रसियन कंट्री अजरबैजान के राजधानी बाकू के एक होटल मेरीओट में आयोजित सम्मान समारोह में भारत से आये वैसे प्रख्यात लोगों को सम्मानित किया गया जो समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा व परिश्रम के बल पर एक अलग पहचान बनाई व ख्याति प्राप्त की है।

सम्मान समारोह का शुभारंभ अजरबैजान के टूरिस्ट डायरेक्टर विश्व के साउथ ईस्ट रौशन व झारखंड पलामू के पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल ने अपनी धर्मपत्नी सह मुखिया पूनम जायसवाल एवं खडवानी और मौनिका लुइस के साथ संयुक्तरूप से किया।

समारोह के उद्घाटन के उपरांत पर्यावरण धर्म के तहत अतिथियों को पौधा देते हुए पर्यावरणविद् कौशल ने कहा कि दुनिया को बड़ी दुर्घटना होने से बचाना है तो विश्व के तमाम लोगों को अपना धर्म के साथ-साथ पर्यावरण धर्म के आठ मूल मंत्र को अपनाना होगा ।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी बातों को अनदेखी किया गया तो डायनासोर की तरह धरती और ब्रह्मांड के 84 लाख जीवन की ईहलीला समाप्त होने में देर नहीं लगेगी।  उन्होंने इससे पहले  निःशुल्क पौधा वितरण व रोपन के 58 वां वर्ष और पर्यावरण धर्म और वनरखी मूवमेंट के 48 वां वर्ष पूरा होने पर वृक्षों पर रक्षाबंधन कर वर्ष 2024 के पौधरोपण व वितरण अभियान का शुभारंभ किया। पिछले वर्ष इस अभियान की शुरुआत पर्यावरणविद् कौशल ने सिंगापुर व मलेशिया से किया था। उक्त अवसर पर संस्था के प्रधान सचिव पंचायत डाली बाजार के मुखिया पूनम जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।