पर्यावरणविद् डॉ कौशल ने किया निःशुल्क पौधा वितरण शिविर का उद्घाटन

पर्यावरणविद् डॉ कौशल ने किया निःशुल्क पौधा वितरण शिविर का उद्घाटन

छतरपुर, पलामू । छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर में मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क जैविक उद्यान प्रांगण में विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कौशल किशोर जायसवाल और पंचायत डाली बाजार के मुखिया पूनम जायसवाल ने पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के पश्चात पौधा दान कर पौधा वितरण शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को  पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों  की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी व प्रदूषण से जान बचानी है तो दुनिया के तमाम लोगों को अपना धर्म के साथ-साथ पर्यावरण धर्म को अपनाना होगा ।

पर्यावरण धर्मगुरु डॉ कौशल ने कहा कि इसी जन्म भूमि से उन्होंने  निशुल्क पौधा वितरण व रोपन की शुरुआत की थी‌। उसका आज 58वां वर्ष और पर्यावरण धर्म व वनराखी मूवमेंट का 48वां वर्ष पूरा हो गया। उसी क्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधों का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति आज  शिविर में उपस्थित नहीं हुए हैं वह दूसरे दिन भी डाली के कौशल नगर बाजार और डाल्टनगंज के बाईपास रोड केपीजे कॉम्प्लेक्स के पीछे पर्यावरण भवन से निशुल्क पौधा प्राप्त कर सकते हैं ।

डाली बाजार पंचायत की मुखिया पूनम जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण पौधा लगाकर अपने बच्चों की तरह देखभाल करें । इससे स्वयं एवं आने वाली पीढ़ी को भी लाभ मिलेगा ।‌कार्यक्रम का समापन वृक्षों पर रक्षाबंधन कर किया गया। मौके पर उप मुखिया नगीना खातून सुचित कुमार जायसवाल, पूर्व मुखिया अफजाल अंसारी, रामजी प्रसाद, विनोद यादव, लक्ष्मण राम, मुस्ताक अंसारी, करीमन अंसारी, आदित्य राम, चंद्रदेव सिंह, राजेंद्र साव, ताहिर अंसारी, इस्माइल अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।