थाईलैंड में एशिया एचीवर्स व भारत के गौरव अवार्ड से नवाजे गए पर्यावरणविद् डॉ कौशल
मेदिनीनगर । पलामू के पर्यावरणविद् डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि छः दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक स्थित होटल हॉलिडे इन में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें वहां के पूर्व उप प्रधानमंत्री कॉर्न देमोरेंसी के हाथों एशिया एचीवर्स व भारत गौरव नामक अवार्ड से नवाजा गया है ।
डॉ कौशल ने बताया कि उनके द्वारा चलाया गया निशुल्क पौधा वितरण व रोपण के 58 वां वर्ष और वनराखी मूवमेंट के 48 वां वर्ष पूरा होने पर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के होटल हॉलीडे ईन में मोटिवेशनल स्पीकर पॉल नरूला की ओर से आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन थाईलैंड के पूर्व उप प्रधानमंत्री कॉर्न देमोरेंसी, पॉल नरूला , डॉ राजू खान, डॉ जफर और पर्यावरणविद् डॉ कौशल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । पूर्व उप प्रधानमंत्री कॉर्न देमोरेंसी ने एशिया एचीवर्स व भारत के गौरव अवार्ड से डॉ कौशल को सम्मानित करते हुए कहा डॉ कौशल द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में लंबे अरसे से जो निःशुल्क कार्य किया जा रहा है वह दुनियां के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत थाईलैंड दोनों देशों की मित्रता लंबे अरसे से चलते आ रहा है और आगे भी जारी रहेगा।
डॉ कौशल ने बताया कि उन्हें विदेशों में छठा और जीवन का 65 वां अवार्ड मिला है। कहा कि पर्यावरण धर्म के अनुसार साथ गये उनके पुत्र अरुण कुमार जायसवाल एवं रोहित जायसवाल ने सभी अतिथियों को भारत से अपने साथ ले गए पौधा भेंट कर उनका सम्मान किया । कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों को भारत आने का आमंत्रण भी दिया। अतिथियों ने आमंत्रण स्वीकार कर अपनी सहमति जताई।
छः दिवसीय विदेश यात्रा से अवार्ड लेकर लौटने पर उनके पड़ोसियों, परिजनों एवं शुभचिंतकों ने पर्यावरणविद् डॉ कौशल व पुत्र अरुण जायसवाल का डालटनगंज स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। मौके पर डाली बाजार पंचायत के मुखिया पूनम जायसवाल, छतरपुर पूर्वी से जिला परिषद अमित कुमार जायसवाल, कोमल जायसवाल, शिल्पा जायसवाल, सूरज , विकास, आराध्या, आशिविका, आद्रिका, अनुषा, सत्य सिंह, संतोष, रामू, छोटू मौजूद थे ।