क्या आपको पता है कि आज सुबह भूकम्प आया था

क्या आपको पता है कि आज सुबह भूकम्प आया था

अपना हिन्दुस्तान टीम । मंगलवार की सुबह 6:35 से 6:40 के बीच में देश के अलग अलग भागों में भूकम्प के झटके महसूस किये गये हैं । इसका सेंटर नेपाल-तिब्बत बॉर्डर बताया जा रहा है, जिसकी तीव्रता 7.1 बताई जा रही है । भूकम्प के झटके भारत में दिल्ली एनसीआर के अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार में भी महसूस किये गये ।

भूकंप के झटके के बाद धरती करीब 15 सेकंड तक हिलती रही। वहीं, जलपाईगुड़ी में सुबह 6:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। कुछ समय बाद बिहार और झारखंड के समानांतर इलाकों में भी लोगों ने तेज झटके महसूस किए।

7 जनवरी की तारीख को दो अन्य बड़े भूकम्प के लिए भी जाना जाता है । आज ही के दिन 1994 में अमेरिका और 1995 में जापान में भूकम्प आया था जिसमें 6000 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी थी ।