मेदिनीनगर में चर्च की खिड़की से फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला युवक का शव
मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा काली मंदिर के पास सीएनआई चर्च की खिड़की में फांसी के फंदे से झूलता हुआ लगभग तीस वर्षीय एक युवक का शव मिला है । शव के पास ही उसका एक बैग मिला है जिसमें आधार कार्ड सहित कई कागजात हैं । मृत युवक की पहचान इमरान हुसैन, पिता इबरार हुसैन, झारिबा गांव, थाना चैनपुर, जिला पलामू के रूप में हुई है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
पुलिस के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला है । लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक की हत्या करके उसे आत्महत्या का रूप दे दिया गया है ! बताया जा रहा है कि मृतक उसी इलाके में रहता था । पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है ।