छतरपुर के केरकी मोड़ के पास अपराधियों ने पत्थर माईंस के दो हाइवा में आग लगायी
पलामू । छतरपुर थानाक्षेत्र के चेराईं कुटिया मोड़ से केरकी की ओर जानेवाले रास्ते में, केरकी मोड़ के पास अपराधियों ने दो हाइवा में आग लगा दी । दोनों गाड़ियां बुरी तरह जल गयीं हैं । घटना मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे की बतायी जा रही है । एक गाड़ी जौंरा स्थित पत्थर माईंस से आ रही थी और दूसरी पत्थर माईंस में जा रही थी । छतरपुर पुलिस ने घटना की पुष्टि की है । पुलिस एक संदिग्ध से पूछताछ भी कर रही है ।
पेट्रोल साथ लेकर आये थे अपराधी
भुक्तभोगियों और सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब आधा दर्जन अपराधियों ने उक्त दोनों हाइवा को रोका । ड्राइवरों को गाड़ी से उतारकर पिटाई की और फिर साथ लेकर आये पेट्रोल को दोनों गाड़ियों पर छिड़ककर आग लगा दी । एक गाड़ी धनबाद की और दूसरी गाड़ी माईंस मालिक मुन्ना जायसवाल की बतायी जा रही है । अपराधियों के चले जाने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझायी लेकिन तब तक दोनों गाड़ियां बुरी तरह जल चुकी थीं ।
पुलिस ने कहा - यह आपराधिक वारदात है, जल्द ही होगा खुलासा और कार्रवाई
छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह आपराधिक घटना है । इस मामले में शीघ्र ही खुलासा हो जाएगा और कार्रवाई भी होगी । सूत्रों का कहना है कि इस इलाके में छोटे छोटे कई आपराधिक गिरोह खड़े हो रहे हैं जिनका मुख्य उद्देश्य वसूली करना है । दहशत फैलाने के लिए ऐसे ही किसी गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया होगा ।