छतरपुर : दो मोटरसाइकिलों के आमने सामने की टक्कर में हुई दो युवाओं की मौके पर मौत : दो गंभीर रूप से घायल

पलामू । छतरपुर-जपला पथ पर टूईं पहाड़ी के पास खेन्द्रा के पहले ढलान के महुआ पेड़ के पास जिक-जैक करने के चक्कर में दो मोटरसाइकिल टकरा गये । इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हैं । घायलों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है । दोनों की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है ।
मृतकों में खेन्द्रा गांव का धीरज कुमार पिता रामलाल चंद्रवंशी खेन्द्रा खुर्द और छतरपुर के मंदेया निवासी सरीफुल अंसारी पिता कयामुद्दीन अंसारी हैं । वहीं खेन्द्रा का छोटू कुमार, पिता रामदास भूईयां और अलीपुर का मुबारक अंसारी पिता उमर रसूल अंसारी गंभीर रूप से घायल हैं ।
बताया जा रहा है कि खेन्द्रा के युवक टूईं पहाड़ी पर लगने वाला मकर संक्रांति का मेला देखकर लोट रहे थे जबकि दूसरे बाइक पर सवार युवक हुसैनाबाद की ओर से छतरपुर की ओर आ रहे थे । दोनों गाड़ियां काफी स्पीड में थी । खेंद्रा के पहले, महुआ पेड़ के समीप दोनों बाइक की आपस में टक्कर हो गई ।