इन दिनों एक्शन मोड में हैं छतरपुर नगर पंचायत के अधिकारी भी : पिछले दो दिनों से ताबड़तोड़ कार्रवाई

इन दिनों एक्शन मोड में हैं छतरपुर नगर पंचायत के अधिकारी भी : पिछले दो दिनों से ताबड़तोड़ कार्रवाई

पलामू । छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार (IAS) के आदेश के आलोक में नगर पंचायत छतरपुर के कार्यपालक अधिकारी फैजुल रहमान के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में  सड़क पर बालू, गिट्टी, छर्री, ईंट एवं अन्य सामान रख कर अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें दो लोगों से1300 रूपया का फाइन भी लिया गया । जबकि‌ चार लोगो को सामान तुरंत हटाने के निर्देश दिये गये हैं । आम लोगों से यह अपील किया गया है कि कोई भी दुकानदार या मकान मालिक अपने घर के सामने कोई भी निर्माण सामग्री मटेरियल सड़क पर नहीं रखेंगे तथा गिट्टी बालू एवं अपने दुकान के सामने  सामान रखकर अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी । यह जानकारी छतरपुर नगर पंचायत के सिटी मैनेजर मुर्तजा अंसारी ने दी । मौके पर अजय कुमार टैक्स दरोगा, टीम लीडर निवास पाण्डेय, कमलेश कुमार, शैलेश कुमार आदि भी मौजूद थे ।

बुधवार को भी बिना नक्शा पास कराये गये ही किये जा रहे निर्माण के विरूद्ध हुई थी कार्रवाई

बीते बुधवार को भी कार्यपालक पदाधिकारी फैजुल रहमान के नेतृत्व में नये बन रहे प्रतिष्ठान /भवन का औचक निरीक्षण किया गया था जिसमें कुछ लोग कार्यालय नोटिस के बाद भी बिना अनुमति लिए अपने प्रतिष्ठान/भवन का निर्माण करते हुए पाए गए थे । जिसमें मुन्नी लाल यादव, लखन यादव, अशोक यादव, प्रमोद यादव एवं अन्य लोगों के निर्माणाधीन प्रतिष्ठान भवन को सील करते हुए अंतिम अवसर के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिए गए समय अनुसार काम बंद रखकर कार्यालय से अनुमति लेकर अपना प्रतिष्ठान भवन का कार्य शुरू करेंगे अन्यथा झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 426 द्वारा निर्माणाधीन भवन को अवैध निर्माण मानकर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी ।