कोलकाता में घटित जघन्य अपराध के विरोध में कैंडल मार्च
मेदिनीनगर । कोलकाता में घटित जघन्य अपराध के विरोध में सामाजिक क्षेत्र में क्रियाशील ग्रुप खुला मंच और व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। पूरे शहर के लोगों ने एकजुट होकर हाथ में तख्ती के साथ जबरदस्त विरोध का प्रदर्शन किया ।
इस विरोध मार्च में संत मरियम स्कूल के चेयरमैन सह शहर के प्रख्यात समाजसेवी अविनाश देव भी शामिल हुए। अपने संबोधन में अविनाश देव ने कहा कि जब आधी रात को हमारे घर की बहन, बेटियां अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच जाया करेंगी तब हम समझेंगे कि हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर पाने में सफल हुए हैं। कोलकाता में घटित यह घटना एक अमानवीय कृत का परिचायक है। हम इस कैंडल मार्च के माध्यम से सरकार से अपराधियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग करते है ।