कुंदरी के अंदाग पीएफ में पेड़ों की कटाई मामले की जांच और कार्रवाई अब सीआईडी करेगी : सीएम ने दिये आदेश

कुंदरी के अंदाग पीएफ में पेड़ों की कटाई मामले की जांच और कार्रवाई अब सीआईडी करेगी : सीएम ने दिये आदेश


-- अरूण कुमार सिंह
-- 21 जून 2022

मेदिनीनगर वन प्रमंडल के वन परिसर पांकी के कुंदरी प्रक्षेत्र के अंदाग पीएफ में वृक्षों की अवैध कटाई मामले की जांच अब सीआईडी करेगी । अपराध अनुसंधान विभाग को पांकी थाना कांड संख्या 07/2022 की जांच एवं कार्रवाई के मामले को सीआईडी को स्थानांतरित करने के प्रस्ताव पर सीएम हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है । दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने वन क्षेत्र से 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी आरा मिलों को हटाने का निर्देश दिया था ।

क्या था अंदाग पीएफ में पेड़ों की कटाई का मामला

यह मामला पुराना है । वन विभाग द्वारा सीएम के अनुमोदन के बावजूद कुंदरी वन प्रक्षेत्र के अंदाग जंगल में लॉकडाउन अवधि में पेड़ों की कटाई के मामले में सीएफ, डीएफओ, रेंजर आदि पर प्राथमिकी नहीं की गई थी । जानकारी के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव संतोष कुमार चौबे ने 17 नवंबर 2020 को पीसीसीएफ को पत्र लिख कर पलामू कुंदरी प्रक्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ों के काटे जाने के मामले में प्रादेशिक अंचल, मेदिनीनगर के वन संरक्षक(सीएफ), मेदिनीनगर वन प्रमंडल के तत्कालीन और वर्तमान वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ), वन क्षेत्र पदाधिकारी, कार्यालय सहायक, वनपाल, कथित रैयत, आरा मिल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना था। पत्र में जिक्र था कि प्राथमिकता के आधार पर अविलंब कार्रवाई करते हुए सूचना दें। बताया जाता है कि पीसीसीएफ की जगह पर क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक को केस दर्ज कराना था।

एक साल पहले भी काटे गये थे सैंकड़ों पेड़

मेदिनीनगर वन प्रमंडल में पहले भी जंगल कटते रहे हैं लेकिन वन विभाग की ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से वन तस्करों ने पलामू को आसान चारागाह समझ लिया है। वर्ष 2019 के 22-23 अक्टूबर को वन तस्करों ने चैनपुर वन प्रक्षेत्र के हरीनामांड़ सुरक्षित जंगल से खैर के 237 पेड़ काट डाले थे। हालांकि इस मामले में ग्रामीणों की सक्रियता से तस्कर पेड़ को ले जाने में सफल नहीं हो सके थे। अक्टूबर 2020 में मनातू वन प्रक्षेत्र के रंगिया जंगल में वन तस्करों ने 300 से अधिक सलाई,सेमर और गीजन आदि का पेड़ काट दिया था। इसमें वन विभाग ने 11 ट्रैक्टर बोटा को जब्त किया था। इसके पहले मेदिनीनगर के वन परिसर से केंदुआ पत्ता लदा ट्रक गायब हो गया था, जिसका आज तक कोई पता नहीं चल सका है।

इसी तरह से कुंदरी वन प्रक्षेत्र के अंदाग सुरक्षित जंगल से कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान वन तस्करों ने 300 से अधिक पेड़ को काट लिया था। इसमें ज्यादातर पेड़ सखुआ, आसन, बहेरा, जामुन, कहुआ, अर्जुन, साले, गीजन आदि इमारती लकड़ियों के पेड़ थे। इसी मामले में पांकी थाना कांड संख्या 07/2022 दर्ज किया गया था ।