भाई के साले ने ही कर दी श्वेता की गला दबाकर हत्या : कहा कि वह बहुत परेशान करती थी

पलामू जिले के रेहला थानाक्षेत्र के केतात गांव में लहसून के खेत में एक 25 वर्षीया युवती का शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गयी । युवती की पहचान उसी गांव के श्वेता उर्फ रूबी की रूप में हुई । सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस आयी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया । संदेह के आधार पर विकास नामक एक युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था जिसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है ।
बुधवार की रात से ही गायब थी श्वेता
बताया गया कि बुधवार रात करीब 9 बजे ही श्वेता किसी काम से घर से बाहर गई थी । लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो उसकी मां ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान श्वेता का शव घर के पास स्थित लहसुन के खेत में पड़ा मिला ।
प्रेम ने हमेशा छल किया श्वेता के साथ...
आस पास के लोगों ने बताया कि मृतका का पहले प्रेम प्रसंग रेहला के युवक चल रहा था। उसी दौरान दोनों घर से फरार हो गये थे तब परिजनों की शिकायत पर नाबालिक होने के कारण दोनों को जेल भेज दिया गया था। बालिग होने के बाद दोंनों का कोर्ट मैरिज कराया गया था। लेकिन दोनों का संबंध टिकाऊ नहीं हुआ और एक वर्ष के बाद ही दोनों के बीच तालाक हो गया। तबसे मृतका अपने घर मां कबूतरी देवी के साथ केतात में ही रह रही थी। उसके पिता और भाई रोजगार के सिलसिले में परदेश में रहते हैं । इसी बीच विकास नामक एक युवक श्वेता के घर हमेशा आता जाता था । यह रिश्ते में श्वेता के भाई का साला था । धीरे धीरे दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गयी थीं । इसी बीच परिवार वालों ने श्वेता की शादी तय कर दी । लेकिन श्वेता इस रिश्ते को लेकर खुश नहीं थी...
क्या हुआ था बुधवार की रात में...?
श्वेता की हत्या कर लहसुन के खेत में फेंकने की बात विकास ने स्वीकार कर ली है, ऐसा पुलिस का कहना है । उसने पुलिस को बताया कि गला दबाकर उसने श्वेता की हत्या कर दी क्योंकि वह उसे बहुत परेशान कर रही थी । उसने पुलिस को बताया है कि बुधवार की शाम विकास और मृतका के बीच कुछ बातों को लेकर नोंक झोंक हुई थी। उसने यह भी बताया है कि वह ऐसा नहीं करना चाहता था। लेकिन मृतका से तंग आकर उसने उसकी हत्या गला दबाकर हत्या कर दिया । आरोपी विकास नावा बाजार थाने के बसना गांव का रहने वाला है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।