भाई ने भाई को टांगी से काटा : हुई मौत : आरोपी ने किया सरेंडर

भाई ने भाई को टांगी से काटा : हुई मौत : आरोपी ने किया सरेंडर

पलामू । घरेलू बातचीत के दौरान हुये तनाव के बाद भाई ने भाई को टांगी से काट डाला जिसके बाद इलाज के दौरान घायल भाई की मौत हो गयी । घटना नावा बाजार थानाक्षेत्र के राजहरा गांव की है ।

बीते शुक्रवार की रात में घरेलू विवाद को लेकर हत्यारोपी साहिल चौहान पिता दिलीप चौहान (20 वर्ष) ने अपने चचेरे भाई रोहित चौहान पिता सुमन चौहान (20 वर्ष) को तेज धार वाले टांगी से मारकर जख्मी कर दिया । इसके बाद इलाज के दौरान रोहित ने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी रात मे ही नावा बाजार को मिली । इसके बाद थाना प्रभारी चिंटु कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और हत्यारोपी साहिल चौहान को आत्मसमर्पण के लिए विवश किया ।