सेक्स रैकेट वाली अंजली उर्फ लिली उर्फ कनीज फातिमा और 73 लाख रूपये

सेक्स रैकेट वाली अंजली उर्फ लिली उर्फ कनीज फातिमा और 73 लाख रूपये


-- समाचार डेस्क
-- 13 जनवरी 2022

रांची पुलिस ने पिपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के सरगना दिनेश गोप के करीबी निवेश कुमार सहित 8 लोगों को पकड़ा है । इनके पास से 73 लाख रुपए कैश के साथ करोड़ की प्रॉपर्टी के कागज, लग्जरी गाड़ियां, दर्जनों मोबाइल, स्लिपिंग बैग समेत हथियार भी मिले हैं । PLFI के विरूद्ध पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है ।

सेक्स रैकेट वाली अंजली उर्फ लिली उर्फ कनीज फातिमा

इसी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक युवती को भी गिरफ्तार किया है जिसका नाम अंजली ऊर्फ लिली ऊर्फ कनिज फातिमा है और वह बांग्लादेश की बतायी जा रही है । यह निवेश की गर्लफ्रेंड है । अंजली बांग्लादेश के खुलना की रहने वाली है। 7 साल पहले वह बांग्लादेश से पलायन करके दिल्ली पहुंची थी । देश बदला तो उसने अपना नाम बदलकर कनीज फातिमा से अंजली रख लिया । दिल्ली में वह सेक्स रेकैट के धंधे में शामिल हो गई । वहीं इसकी मुलाकात निवेश से हुई । निवेश शराब और लड़कियों का शौकीन था । वह पीएलएफआई के करोड़ों की ब्लैक मनी को व्हाइट करने के लिए अक्सर दिल्ली जाया करता था । फातिमा उर्फ अंजली ने उसकी कमजोरी का फायदा उठाया और धीरे-धीरे PLFI में अपनी पैठ बनाती चली गई।

धीरे धीरे निवेश ने उसे दिल्ली में खोले गये एक होटल की पूरी जिम्मेदारी फातिमा को दे दी । वह उसकी कार में उसकी पत्नी बनकर घूमती थी । दोनों मिलकर पीएलएफआई के द्वारा वसूली गई अकूत संपत्ति को रियल एस्टेट और होटल के कारोबार में लगा रहे थे । इस दौरान वह लाखों रुपए का लेन-देन भी किया करती थी । हालांकि पुलिसिया पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है कि उसने निवेश से शादी की है। फिलहाल उसे पुलिस हिरासत में रखा गया है।

रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का कहना है कि अंजली उर्फ लिली उर्फ फातिमा के बांग्लादेशी होने का साक्ष्य मिला है। उन्होंने बताया कि खुलना बांग्लादेश का वह जगह जहां से लड़कियां बड़ी संख्या में जिस्मफरोशी के धंधे के लिए इंडिया लाई जाती हैं। झारखंड कुछ जिलों में भी ऐसी लड़कियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बांग्लादेश का खुलना वही जिला है जहां पिछले साल अल्पसंख्यक समाज के खिलाफ जमकर हिंसा हुई थी ।