एक वीडियो कॉल के जरिये मेदिनीनगर के एक बुजुर्ग हुए सेक्सटॉर्शन के शिकार : गंवाये 40 लाख रूपये

एक वीडियो कॉल के जरिये मेदिनीनगर के एक बुजुर्ग हुए सेक्सटॉर्शन के शिकार : गंवाये 40 लाख रूपये

पलामू । एक वीडियो कॉल के चक्कर में फंसकर सेक्सटॉर्शन के शिकार हुए एक बुजुर्ग ने न सिर्फ 40 लाख रूपये गंवा दिये बल्कि करीब 12 वर्षों तक ब्लैकमेलिंग की यातना भी झेली ।

बताया जा रहा है कि 2014 में उस बुजुर्ग के पास एक वीडियो कॉल आया था जिसमें फंसकर वे सेक्सटॉर्शन के शिकार हुए थे । इसके बाद अपराधियों ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और अलग-अलग अपराधियों ने लगातार धमकियां देकर उनसे कई बार पैसे वसूले।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पिछले दिनों पुलिस‌ के जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बुजुर्ग ने अपनी आपबीती सुनाई थी । पहले उन्होंने पुलिस को बताया था कि किताबों की खरीद-फरोख्त की आड़ में उनके साथ ठगी की गई है। लेकिन पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की, तो पता चला कि यह सीधा सेक्सटॉर्शन का मामला है।

पलामू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच प्रशिक्षु आईपीएस को सौंपते हुए साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। जिस बैंक खाते में ब्लैकमेलिंग का पैसा जमा किया गया था, उसके ब्योरे की जांच की जा रही है। पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है ।