जब तक भाजपा है तब तक राहुल गांधी की आनेवाली पीढ़ियां भी एससी एसटी का आरक्षण मारकर अल्पसंख्यकों को नहीं दे सकती : अमित शाह
-- अरूण कुमार सिंह
पलामू । शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के पक्ष में छतरपुर के हाई स्कूल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया । अपने भाषण के दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला । केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार के मंत्री और अन्य नेताओं के यहां से भ्रष्टाचार के नोटों का जो जखीरा मिल रहा है वह आम जनता का है । उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार अगर झारखंड में बनी तो सभी भ्रष्टाचारी जेल के अंदर होंगे । कहा कि आप पुष्पा देवी को जिता दो, भाजपा भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देगी ।
पढ़िये - क्या क्या कहा केन्द्रीय गृह मंत्री ने
अमित शाह ने कहा कि - "कांग्रेस पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहती है। मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि देश में जब तक भाजपा है, तब तक अल्पसंख्यकों को आरक्षण नहीं मिलेगा । अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण और संविधान की बात करती है । मगर संविधान में कहीं पर भी धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी है। जब-जब कांग्रेस शासन में आई पिछड़ों के साथ अन्याय किया। 1950 में काका कालेलकर कमीशन बना जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस सरकारों ने रद्द कर दी। पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए मंडल कमीशन बना। इंदिरा और राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया और केंद्रीय संस्थानों में पिछड़ों को आरक्षण देने में कांग्रेस ने सालों लगा दिए। 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो केंद्र की सभी नौकरियों व परीक्षाओं में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। पिछड़ा वर्ग कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी हाथ में संविधान पकड़कर लहराते हैं, दो दिन पहले उनकी पोल खुल गई। उसमें कोरे कागज थे। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी संविधान का मखौल न उड़ाएं। यह आस्था और विश्वास का सवाल है। आपने नकली संविधान लहराकर बाबा साहब आंबेडकर और संविधान सभा का अपमान किया । कांग्रेस ने संविधान का मजाक बनाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है। कांग्रेस के सांसद के घर से 300 करोड़ से ज्यादा रुपये पकड़े गए। जिसे गिनने के लिए आई मशीनें तक थक गईं। यह रुपया आपका है। झारखंड के युवाओं व गरीबों का है, जिसे कांग्रेसी खा गए । आप प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दो, हम भ्रष्टाचार करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे डाल देंगे। कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव के दौरान युवाओं से वादा किया था कि हम आपको बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन हेमंत सोरेन ने अपना वादा पूरा नहीं किया। हम हर युवा को प्रतिमाह दो हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे। हर साल एक लाख रोजगार सृजित करेंगे और 2 लाख 87 हजार रिक्त पदों को पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा। भाजपा सरकार बनने के बाद झारखंड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिये नहीं खा पाएंगे। घुसपैठियों द्वारा आदिवासी बेटियों से शादी कर उनकी जमीन हड़पने का काम भी हम कानून में बदलाव करके बंद करवाएंगे। रोटी, माटी और बेटी तीनों की सुरक्षा भाजपा करेगी। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इनके साथी कहते हैं कि हम 370 को वापस लाएंगे। मगर राहुल गांधी तो क्या आपकी चौथी पीढ़ी भी 370 को वापस नहीं ला पाएगी। जनता का यह संकल्प है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। 10 साल में यूपीए की सरकार ने झारखंड को 84 हजार करोड़ रुपया दिया। जबकि मोदी सरकार ने तीन लाख 90 हजार करोड़ रुपये दिए। मगर झारखंड वालों का यह रुपया कांग्रेस और जेएमएम खा गए।"
मौके पर ये भी थे मौजूद
मौके पर भाजपा के प्रेदश अध्यक्ष रवीन्द्र राय, पलामू जिलाध्यक्ष अमित तिवारी, सांसद बीडी राम, पूर्व सांसद मनोज कुमार, भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी, यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा के विधानसभा प्रभारी राजधानी यादव, मंडल अध्यक्ष नरेश यादव, संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने किया ।