मरे हुए व्यक्ति को एंबुलेंस से ले जा रहे थे घर : ब्रेकर पर गाड़ी हिचकोले खायी और सांस लेने लगा आदमी

अपना हिन्दुस्तान डेस्क । महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कस्बा बावड़ा इलाके के 65 वर्षीय पांडुरंग उल्पे को शाम के समय अचानक चक्कर आया। वह घर पर ही गिर पड़े । आनन-फानन में परिजन उन्हें गंगावेश स्थित अस्पताल ले गये जहां चिकितिसकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । बताया गया कि उनकी मौत हर्ट अटैक से हुई है । परिजन पांडुरंग उल्पे के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले जाने लगे। उसी समय कसबा बावड़ा क्षेत्र में एम्बुलेंस ने एक स्पीड बेकर को टक्कर मार दी और झटके के कारण पांडुरंग तात्या की उंगलियां हिलने लगीं। शरीर में भी हलचल होने लगी। दोबारा उन्हें अस्पताल लाया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तंदुरुस्त बता दिया।
बताया जा रहा है कि स्पीड ब्रेकर पर एंबुलेंस में बैठे सभी लोगों को जोरदार झटका लगा। लेकिन लोगों के होश तब फाख्ता हो गए जब झटके के बाद मृत घोषित कर दिए गए पांडुरंग अचानक सांस लेने लगे। आनन फानन में पांडुरंग को दोबारा अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने तंदुरुस्त बता दिया। इस घटना के बाद से हर कोई हैरान है। यहां तक कि डॉक्टर्स भी खुद दंग हैं कि ऐसा चमत्कार कैसे संभव हुआ !